सुरजुला के ग्रामीणों ने सेमर नाला में श्रमदान से बनाया बोल्डरचेक

रायपुर

जशपुर जिले में जल संरक्षण का अभियान जनसहभागिता के माध्यम से जोर शोर से संचालित है। वर्षा जल को रोकने के लिए ग्रामीण स्व-स्फूर्त रूप से श्रमदान कर नाला बंधान और तालाबों की साफ-सफाई व गहरीकरण में जुटे है।
    जिले के मनोरा जनपद के ग्राम सुरजुला में ग्रामीणों ने गुरूवार 27 जून को श्रमदान कर गांव के सेमर नाले में बोल्डर चेकडेम का निर्माण कर जल संरक्षण की अनूठी मिशाल पेश की। सेमर नाला सुरजुला गांव का प्रमुख नाला है, जो गांव की पहाड़ी की तलहटी से निकलता है। बरसात के दिनों में इस नाले से पूरा पहाड़ी ईलाके सहित गांव और खेत-खलिहान का पानी बहकर नदी में चला जाता है। ग्राम सभा में जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने श्रमदान कर इस नाले को बांधने का सहर्ष फैसला लिया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल तिवारी, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी संतोष गढ़ा, संरपंच हिरामनी सहित पंचगणों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर नाले में बोल्डर चेक का निर्माण किया गया है। सरपंच हिरामनी का कहना है कि इससे गांव के पानी को गांव में ही रोकने में मदद मिलेगी। ग्रामीणों एवं पशुओं को निस्तार की सुविधा के साथ ही भू-जल स्तर बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *