सुबह आठ बजे तक बिहार में लगभग 4 फीसदी वोटिंग

पटना 
बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पांच सीटों पर वोटिंग का दौर जारी है. सुबह आठ बजे तक लगभग 4 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक सीतामढ़ी में 8 बजे तक 5 प्रतिशत मतदान हुआ है. मधुबनी में 8 बजे तक 2.5 प्रतिशत मतदान, सारण में 8 बजे तक 4.25 प्रतिशत, हाजीपुर में 4 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 3.58 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सुबह 8 बजे तक बिहार में औसत मतदान 3.86 प्रतिशत रहा है. सोमवार को बिहार समेत 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. बिहार में इस चरण में पांच सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर दिग्गजों की बात करें तो लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, अजय निषाद, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस जैसे चेहरे शामिल हैं.

पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव के क्षेत्रवार ब्योरे की बात करें तो सीतामढ़ी में कुल 1777 बूथों पर 1750771 वोटर्स वोट डाल रहे हैं.मधुबनी में कुल 1837 बूथों पर 1791166 वोटर, मुजफ्फरपुर में 1748 बूथों पर 1727779 वोटर, सारण में 171 बूथों पर 1661922 वोटर्स, हाजीपुर में 1827 बूथों पर 1818209 वोटर्स वोट डाल रहे हैं. सभी बूथों पर वोटिंह सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु) में 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस चरण में सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी के चंद्रिका राय, हाजीपुर से आरजेडी के शिवचंद्र राम, एलजेपी के पशुपति कुमार पारस, मधुबनी में वीआईपी के बद्री पूर्वे, निर्दलीय शकील अहमद, मुजफ्फरपुर में बीएसपी की स्वर्णलता देवी और बीजेपी के अजय निषाद, सीतामढ़ी में जेडीयू के सुनील कुमार पिन्टू, आरजेडी के अर्जुन राय सहित कई प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *