CM नीतीश, राबड़ी और तेजस्वी ने दी चैती छठ की शुभकामनाएं

पटना 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चैती छठ के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छठ आत्मानुशासन का पर्व है, जिसमें लोग आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चैती छठ राज्यवासियों के लिये सुख, समृद्धि  एवं शांति लेकर आये। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये हर व्यक्ति को सजग एवं सतर्क रहने की जरूरत है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुये लोक आस्था के इस पर्व को मनायें।  

राबड़ी और तेजस्वी ने दी छठ की शुभकामना
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्यवासियों को चैती छठ की बधाई दी है। उन्होंने ईस्वर से कामना की है की छट्ठी मइया की कृपा हमसब पर बनी रहे। हरतरफ शांति, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे। कोरोना वायरस के प्रपोप से राज्य, देश एवम दुनियां सुरक्षित रहे। उन्होंने राज्य वासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस का मुकाबला पूरी एकता एवम एकजुटता से साथ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *