सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश – डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को जल्द दी जाए पूरी सैलरी

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों कों को पूर्ण वेतन के भुगतान के लिए राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी करने के लिए केंद्र को निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली 3-न्यायाधीशों की बेंच ने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को आवास प्रदान करने के लिए राज्यों को निर्देश जारी करने का भी निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि कोविड मरीजों की देखभाल और इलाज से जुड़े किसी भी डॉक्टर या एचसीडब्ल्यू को कम से कम एक सप्ताह का क्वारंटाइन दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने आगे कहा कि केंद्र सरकार चिकित्सकों को वेतन के भुगतान संबंधी आदेश का पालन करने के संबंध में रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर जमा करे और चेताया कि आदेश का पालन नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा।

गौरतलब है कि देश में कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद से ही डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरी लगन से पीड़ितों का उपचार किया है जिस कारण हजारों लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। बता दें कि भारत में बीते सात दिनों में संक्रमण के मामलों में 29.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। दुनिया में अन्य देशों के मुकाबले यह सर्वाधिक है। ब्राजील में 26.4,मैक्सिको में 25.6, रूस में 13.4 और अमेरिका में आठ फीसदी की दर से उछाल आया है। यही वृद्धि दर रही तो पांच दिन में केस चार लाख, दस दिन में पांच लाख से ज्यादा हो सकते हैं। नए मामलों में 75 फीसदी तमिलनाडु, गुजरात व दिल्ली से आ रहे हैं। दिल्ली में प्रति दस लाख लोगों पर 74.82 लोगों की मौत हो रही है जबकि महाराष्ट्र में यह संख्या 33.51 है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का हिस्सा रहीं प्रोफेसर शमिका रवि ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के आधार पर यह विश्लेषण किया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *