सुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा पोषण पखवाड़े की जानकारी देने रथ रवाना

बलरामपुर

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का जिले में सफल क्रियान्वयन एवं संचालन किया जा रहा है। सुपोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा पोषण पखवाड़े की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज तथा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सुपोषण रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सुपोषण रथ जिले के सभी विकासखण्डों में घूम-घूमकर गानों, नारो तथा पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगी।

सुपोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत् तथा शत्-प्रतिशत् कुपोषण मुक्ति हेतु संकल्पित है। राज्य शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में सुपोषण अभियान सफल हो रहा है और कुपोषित बच्चे एवं एनीमिक महिलाओं की संख्या में लगातार कमी आयी है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि पूर्व में भी पोषण रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया था, जिसका हमें वांछित परिणाम प्राप्त हुआ है। लोगों में जानकारी का अभाव सुपोषण अभियान की सफलता के लिए बाधा है, इसीलिये नागरिकों को सुपोषण अभियान के अन्तर्गत पूरक पोषण आहार की जानकारी, महिलाओं को एनीमिया की जानकारी विभिन्न माध्यमों से दी जा रही है। इसी क्रम में सुपोषण रथ को भी रवाना किया गया है, ताकि अभियान की सूक्ष्म एवं महत्वपूर्ण जानकारी जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पूरक पोषण आहार तथा शिशुवती माताओं को गर्म भोजन दिया जा रहा है। इन सभी प्रयासों का एक मात्र उद्देश्य है कि जिला सुपोषित होकर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की सतत् निगरानी की जा रही है और महिला एवं बाल विकास विभाग पूरी योजना के नोडल के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एनीमिक महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक सुझाव एवं दवाईयां उपलब्ध करा रही है। सुपोषण अभियान के प्रति जागरूकता हेतु समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। जिला प्रशासन सुपोषण अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्पित एवं प्रतिबद्ध है। इस दौरान महिला एवं बाल विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान, विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *