सुधर्म जैन समाज द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर आज से

रायपुर
सुधर्म जैन समाज एवं श्री वर्धमान मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में श्री जैन श्वेतांबर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से श्रीमती पारसबाई ज्ञानचंद मालू परिवार के सौजन्य से जैन भवन, देवेन्द्रनगर सेक्टर चार, प्लानेट जिम के पास 4 से 11 नवंबर तक नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य है।

सुधर्म जैन समाज के अध्यक्ष हरख मालू, सचिव श्रीचंद कोचर, कोषाध्यक्ष कमलचंद मालू ने बताया कि जोधपुर (राजस्थान) से आए कुशल कारीगरों की टीम द्वारा नि:शक्तजनों को सामने बिठाकर नाप लेकर कृत्रिम हाथ तैयार किया जायेगा। इस प्रकार के तैयार कृतिम हाथ से नि:शक्तजन अपने रोजमर्रा के कार्य आसानी से कर सकेंगे। पिछले कई सालों से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका लाभ न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि आसपास के प्रांतों के लोग भी लाभ उठाते है। सुविधा के दृष्टिकोण से अग्रीम पंजीजन अनिवार्य रखा गया है, इसके लिए हरख मालू 98265-18350, श्रीचंद कोचर 93291-22155, अभिषेक गांधी 93000-60072, पंकज सुराना 98271-78899 से संपर्क करते हुए पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *