सी.एम. हेल्पलाइन से बड़ी संख्या में लोगों को मिल रही सहायता

भोपाल 
राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान आमजन को सहज रूप से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की वजह से सी.एम. हेल्पलाईन 181 में आने वाली शिकायतें, जरूरतें एवं सहायता की संख्या में निरन्तर कमी आ रही है। पिछले पखवाड़े में जहाँ प्रतिदिन करीब 13 हजार लोग सी.एम. हेल्पलाईन 181 पर अपनी जरूरतों एवं सहायता के लिए सम्पर्क कर रहे थे वहीं अब यह संख्या मात्र 4 हजार तक सिमट गई है। प्रदेश में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में सी.एम. हेल्पलाइन नम्बर 181 पर अब तक 8 लाख 8 हजार 789 लोगों के फोन करने पर भोजन, राशन, दवाओं, परिवहन तथा अन्य प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई गई है। सी.एम. हेल्पलाइन किसानों के लिये भी मददगार साबित हो रही है। इस पर अब तक फसल कटाई, फसल परिवहन आदि की 1259 समस्याओं का तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया गया है। सी.एम. हेल्पलाइन नम्बर 181 पर अब तक भोजन संबंधी 6 लाख 51 हजार 056, परिवहन संबंधी 48 हजार 568, दवाइयों संबंधी 40 हजार 180, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जी आदि संबंधी 20 हजार 641 तथा अन्य प्रकार की 48 हजार 344 समस्याओं की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर सहायता मुहैया कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *