संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी से निर्वाचन प्रक्रिया हुई सुगम और सरल : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

भोपाल
लोकसभा निर्वाचन- 2019 की तैयारियों के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी पर आयोजित प्रशिक्षण नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित किया गया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने कार्यशाला में कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये आवश्यक है कि संबंधित अधिकारी नवीनतम जानकारियों से अपडेट रहें। उन्होंने कहा कि संचार और सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से निर्वाचन प्रक्रिया आसान हुई है। सूचनाओं के त्वरित सम्प्रेषण से घटनाओं की जानकारी समय पर मिलने के कारण चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाना संभव हुआ है।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने कहा कि विगत चुनावों के अनुभवों को देखते हुये कार्यशाला में कई विषयों को सम्मिलित किया गया है। इन विषयों पर प्रशिक्षण एवं वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा जानकारियाँ निरंतर दी जा रही हैं। मतदाताओं की सुविधा और सुगम मतदान के लिये कई एप भी बनाये गये हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय कांटेक्ट सेंटर टोल फ्री नम्बर 1950 वोटर हेल्पलाईन पर मतदाता अपने पंजीयन फार्म, मतदाता केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही शिकायतें दर्ज करायी जा सकती है। इसी के साथ, #GoVerify के अंतर्गत वोटर हेल्पलाईन एण्ड्रायड एप अथवा www.nvsp.in पर मतदाता सूची का सत्यापन किया जा सकता है।

प्रशिक्षण में ई.व्ही.एम. प्रबंधन प्रणाली के बारे में प्रोग्रामर श्री विनय देशमुख ने ई.व्ही.एम. ईकाई की स्थिति, उपलब्धता, तैनाती, रेण्डमाइजेशन की जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को ईलेक्ट्रॉनिकली पोस्टल बैलेट सिस्टम, सी-विजिल, न्यू सुविधा, 1950, वोटर हेल्पलाइन, वीवीआईपी प्रोग्राम, सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग, क्यूलेस, सुगम, इलेक्शन मॉनिटरिंग एवं सुगम्य एप के बारे में जानकारी दी गयी।

कार्यशाला में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव जैन, प्रदेश के सभी जिलों से आये जिला सूचना विज्ञान अधिकारी/ सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर एवं प्रबंधक, लोकसेवा गारंटी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *