सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की सजगता से गैस डिलेवरी बॉय पुलिस ने वापिस दिलाया रुपयों से भरा बैग

देहात थाना अंतर्गत शुक्रवार दोपहर की घटना है। आवेदक अरुण पिता शेषराव सहारे उम्र 34 साल चंदन गांव का रहने वाला है। जो आदित्य नाहर गैस एजेंसी लाल बाग में काम करता है जो गैस एजेंसी के गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर करते समय  खजरी तरफ गया था जो सिलेंडर डिसटीब्यूट करने के उपरांत वापस आते समय खजरी बस्ती के पास एक सिलेंडर डिलीवर किया ।उसी समय पैसों का बैग ऊपर के केबिन में रख दिया था सिलेंडर डिलीवर करने के बाद केबिन पर ही रखा बैग नही उठाया। अचानक रास्ते में कहीं पैसों से भरा बैग गिर गया।आवेदक  द्वारा बैग घूमने की शिकायत देहात थाना में की थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने रोड के कैमरे चेक किए गए तो गुलमोहर लॉन के कैमरे में रोड पर बैग गिरना दिखाई दिया था तथा उस बैग को उठाते हुए एक मोटरसाइकिल चालक दिखा।गाड़ी नंबर से बैग उठाने वाले का पता कर मिसिंग हुआ बैग और उसमे रखे मजदूरी के 18,300 रूपये आवेदक अरुण पिता शेषराव सहारे को थाना देहात में बुलाकर पैसे से बैग लौटा दिया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक महेंद्र भगत आरक्षक अंकित बघेल संजय तुरकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *