सीता मैया से BJP की तुलना कर बुरे फंसे कुशवाहा, शिकायत दर्ज

दरभंगा
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी की तुलना रामलीला की सीता मैया से करके बुरे फंस गए हैं। उनके खिलाफ दरभंगा की अदालत में शिकायत दर्ज करवाई गई है। मामले की सुनवाई आगामी 9 मई को होगी।

अशोक पेपर मिल थाने के मिर्जापुर बतहा गांव के गणेश कुमार चौधरी ने यह शिकायत दर्ज करवाई है। गणेश चौधरी का आरोप है कि वोट के लिए माता सीता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है।

गौरतलब है कि, कुशवाहा राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्धिकी के पक्ष में प्रचार करने दरभंगा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि राम लीला में जब पर्दा उठता है तो एक महिला सीता माता के रूप में तैयार होती हैं जो लोग रामलीला देखते हैं वे सम्मान से सिर झुकाते हैं, अगर आप पर्दे के पीछे जाते हैं तो वही सीता जी सिगरेट पीती हुई नजर आती हैं।

रालोसपा अध्यक्ष ने कहा था कि यह बीजेपी का चेहरा है।। बीजेपी के अंदर भ्रष्टाचार भरा हुआ है और पार्टी के नेता बाहर भगवान बनते हैं। रामलीला की सीता माता और बीजेपी के चरित्र में कोई अंतर नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *