सीएस मोहंती आज दोपहर प्रदेश के सभी कलेक्टर-कमिश्नरों से करेंगे वीडियो कांफ्रेसिंग

भोपाल
मुख्य सचिव एसआर मोहंती आज दोपहर तीन बजे प्रदेश के सभी कलेक्टर-कमिश्नरों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात करेेंगे। वे कलेक्टरों से सीधे पूछेंगे कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की क्या स्थिति है और कानून व्यवस्था कैसी है।

मुख्य सचिव मंत्रालय में एनआईसी के कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर और कमिश्नरों से उनके जिलों की हालत पर बात करेंगे। वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे। इसके अलावा मीजल्स, रुबेला अभियान की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे। वे प्रदेश के शहरी और ग्रामीण अंचलों में गर्मिायों पीने के पानी की समस्या को लेकर बात करेंगे।  प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है और आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए किस तरह के कदम उठाए जा रहे है इसको लेकर भी वे बात करेंगे। धान उपार्जन की स्थिति पर भी वे बात करेंगे।स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े विषयों पर भी वीसी में बात होगी। मुख्य सचिव कलेक्टरों को निर्देश देंगे कि शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्यो से मुक्त किया जाए।अध्यापक संवर्ग के आदेश निकालने के काम की प्रगति की जानकारी भी वे लेंगे। स्कूली बच्चों को सायकल वितरण के संबंध में भी वे चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *