सीएसए ने रबाडा को बुलाया, आईपीएल के बचे हुए सत्र में नहीं खेल पायेंगे

नयी दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप से पहले एहतियात बरतते हुए चोटिल कागिसो रबाडा को वापस बुलाने का फैसला किया है जिससे यह गेंदबाज आईपीएल के बचे हुए सत्र में नहीं खेल पायेगा। रबाडा पीठ में परेशानी के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मैच में नहीं खेल पाये थे और उनका नहीं होना दिल्ली के लिये करारा झटका होगा जो अपना पहला आईपीएल खिताब हासिल करने की कोशिश में है। दिल्ली कैपिटल्स के बयान के अनुसार मौजूदा पर्पल कैप धारी रबाडा को सीएसए ने स्वदेश लौटने की सलाह दी हे। तेईस वर्षीय रबाडा ने इस सत्र में 12 मैचों में 25 विकेट हासिल किये हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिये टूर्नामेंट के इस चरण में दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर जाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने साथ ही कहा कि लेकिन विश्व कप में अब एक महीने से भी कम समय बचा है, इस संबंध में मेरे लिये मिलकर फैसला लिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ यह मेरे लिये शानदार सत्र रहा है और मेरा सचमुच मानना है कि हमारी टीम ट्राफी जीत सकती है। 

दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा कि रबाडा को एहतियात के तौर पर बुलाया गया है। मूसाजी ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के बयान में कहा कि कागिसो को कुछ दिन पहले पीठ में अकड़न महसूस हुई थी और जांच के लिये उनके स्कैन कराये गये। स्कैन के नतीजे और दिल्ली में मौजूद अपने फिजियो व्रेच्च्ग गोवेंडर के बाद ही सीएसए की चिकित्सीय समिति ने उन्हें आईपीएल के बचे हुए टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि कागिसो को पहले भी पीठ से संबंधित समस्या रही है और सीएसए की चिकित्सयीय टीम यह सुनिश्चित करने के लिये सर्वश्रेष्ठ कदम उठा रही है कि वह अगले महीने आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप में पूरी तरह फिट रहें। वह लौटने के बाद पीठ के विशेषज्ञ से सलाह लेगा और उपचार व रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम शुरू करेगा। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने इस दुर्भाग्यपूर्ण करार करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रबाडा को टूर्नामेंट के इस चरण में छोड़कर जाना पड़ा है। लेकिन मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है कि इस इकाई का प्रत्येक सदस्य मौके पर अच्छा प्रदर्शन करेगा। दिल्ली की टीम सात साल के अंतराल बाद पहली बार प्ले आफ में जगह बनाने में सफल रही है और अब टीम शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *