सीएम हाउस के सामने सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सुरक्षा जवान

रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना के दौरान सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात जवान बाल-बाल बचे। यह हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ क्लब के ठीक सामने हुआ।

बताया जा रहा है कि आज सुबह तकरीबन 10 बजे कार नंबर सीजी 04 एमजी 8090 भगत सिंह चौक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी। सीएम हाउस के गेट नंबर दो के पास कार अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार के कारण यह कार चौक के पास डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना में कार चालक को हल्की चोट आई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कार को क्रेन की सहायता से हटाया गया। आपको बता दें कि सीएम हाउस के आसपास हमेशा वीआईपी मूवमेंट रहती है। ऐसे में कार एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि कार चालक समर जब्बल ने जानकारी दी कि सीएम हाउस के सामने अचानक उसकी कार के आगे कोई आदमी आ गया। कार चालक ने उसे बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार की वजह से कार डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *