सीएम पद के लिए नीतीश से बड़ा चेहरा नहीं: जीतनराम मांझी

पटना 
पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का स्टैंड ठीक है। उन्होंने सोच समझकर यह  कदम उठाया है।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जदयू के आने की बात अलग है,  लेकिन मैं पहले से आग्रह करता रहा हूं की मुख्यमंत्री जी आप एनडीए छोड़ें और महागठबंधन में आ जाएं ।  उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह भी पहले ऐसा बोल चुके हैं। मांझी ने कहा कि महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी तय करेगी कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। फिर उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर दोहराया कि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार से बढ़िया चेहरा कोई नहीं है। कहा कि नीतीश कुमार जब भी महागठबंधन में आएं तो उनका स्वागत है।

एनआरसी, एनपीआर और सीएए का प्रबल पक्षधर : पासवान
भाजपा के विधान पार्षद संजय पासवान मीडियाकर्मियों से कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से एनआरसी एनपीआर और सीए के पक्ष में है। यह देश के गरीबों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मुख्यमंत्री ने एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के पहले भाजपा के बड़े नेताओं से राय मशविरा कर लिया होगा,  फिर भी मैं व्यक्तिगत रूप से एनआरसी एनपीआर और  सीएए का प्रबल पक्षधर रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *