सिविल सर्विस में जाना चाहता है रायपुर में टॉपर स्पंदन पांडेय, इस तरह पाई सक्सेस

रायपुर 
सीबीएसई बोर्ड द्वारा गुरुवार को 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ के कई विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. राजधानी रायपुर के पुजारी पार्क स्थित एक्साइज कॉलोनी के रहने वाले स्पंदन पांडेय ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से मानवीकीय संकाय से 97फीसदी अंक अर्जित किया है. संभवत: रायपुर जिले में स्पंदन पांडेय ने सबसे अधिक अंक हाशिल किए हैं. अब तक सामने आये आंकड़ों के अनुसार स्टेट टॉपर भिलाई के रहने वाले थॉमस जैकब है.

स्पंदन पांडेय ने मीडिया से चर्चा में बताया कि वह कभी भी पढ़ाई घंटों में बांटकर नहीं किया. दिन भर खेलकूद गाना सुनना और मूवी देखने के बाद सुबह जाकर परीक्षा भी दी इसके बाद भी 97फीसदी अंक हासिल हुआ. स्पंदन के पिता अजय कुमार पांडे झारखंड में जीएसटी विभाग के कमिश्नर हैं. उनकी माता हाउसवाइफ है. स्पंदन आगे दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करके पॉलिटिकल साइंस में बैचलर ऑफ आर्ट की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका उद्देश्य सिविल सर्विस एग्जाम को पास करना है. स्पंदन ने बताया कि उनकी मां शैलजा पांडे ने लगातार उनकी मदद की और हर डिसीजन में निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने की कोशिश की और पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *