सिप्ला ने भारत में रेमडेसिविर दवा को सिप्रेमी नाम से लॉन्च किया

नई दिल्ली
भारतीय दवा निर्माता कंपनी सिप्ला लिमिटेड ने रविवार को प्रायोगिक एंडी-वायरल दवा रेमडेसिविर के जेनेरिक संस्करण को भारत में सिप्रेमी नाम से लॉन्च करने की घोषणा की है। रेमडेसिविर कोविड-19 संक्रमण के मरीजों के लिए अमेरिकी नियामक एफडीए से स्वीकृत एकमात्र आपातकालीन प्रयोग योग्य दवा है। अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी गिलिएड साइंसेस ने मई में सिप्ला को रेमडिसविर के जेनेरिक संस्करण सिप्रेमी के विनिर्माण और विपणन के लिए एक स्वैच्छिक नॉन-एक्सक्लूसिव लाइसेंस दिए थे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने आवश्यक चिकित्सा जरूरत पर विचार करते हुए देश में सीमित आपातकालीन इस्तेमाल के लिए सिप्ला की दवा सिप्रेमी को नियामकीय मंजूरी दे दी है। 

सिप्ला के प्रबंध निदेशक और वैश्विक सीईओ, उमंग वोहरा ने कहा, हमने कोविड-19 महामारी से प्रभावित लाखों जिंदगियों को बचाने के सभी संभावित उपायों को तलाशने में निवेश किया है, और यह लॉन्च इस दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। जोखिम प्रबंधन योजना के हिस्से के रूप में सिप्ला इस दवा के इस्तेमाल पर मरीज के सहमति दस्तावेज लेगी, पोस्ट मार्केटिंग सर्विलांस कराएगी और साथ ही भारतीय मरीजों पर एक चौथे चरण का क्लीनिकल ट्रायल भी कराएगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *