सिद्धू का बीजेपी पर निशाना, कहा- देश को दिलाओ काले अंग्रेजों से निजात

इंदौर

कांग्रेस के नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे सिद्धू कई बार अपने बयानों से खुद के लिए और पार्टी के लिए मुसीबत खड़ा कर जाते हैं. इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने रंगभेदी टिप्पणी की. नवजोत सिंह सिद्धू यहां बीजेपी पर खूब बरसे और कहा कि कांग्रेस ने देश को गोरे अंग्रेजों से आजादी दिलाई.  बीजेपी पर हमला करते हुए चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि इंदौर वाले इस देश को काले अंग्रेजों से निजात दिलाएंगे.

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के लिए प्रचार करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "कांग्रेस ही वो पार्टी जिसने देश को आजादी दिलाई, ये मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है. इन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालो अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे." इंदौर में लोकसभा चुनाव के सबसे आखिरी चरण यानी कि 19 मई को मतदान है. बता दें कि इंदौर से पहले लोकसभा की निवर्तमान स्पीकर सुमित्रा महाजन चुनाव लड़ती थी, इस बार वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं, बीजेपी ने इस सीट से इस बार शंकर लालवानी को प्रत्याशी बनाया है.

इस बीच चुनाव आयोग ने एक नये मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को नोटिस भेजा है. एमपी के भोपाल में नरेंद्र मोदी को राष्ट्रद्रोही कहने पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है और एक दिन के अंदर जवाब देने को कहा है. बीजेपी का आरोप है कि भोपाल की इस रैली में सिद्धू ने पीएम मोदी को राफेल का दलाल कहा था. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि 29 अप्रैल को सिद्धू ने पीएम के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा था, "तुमने जम के खाया और तुमने अंबानी को ठोंक के खिलाया, खिलाया की नहीं खिलाया…ये तुमने 30 हजार करोड़ की घूस ली की नहीं राफेल में…और उड़ना था राफेल और उड़ा दी फाइल."

इसके आगे सिद्धू ने कहा था, "आए थे तुम 2014 में गंगा का लाल बन के, जब जाओगे तुम 2019 में राफेल के दलाल बन के." सिद्धू ने कहा, "क्या बात करते हो नरेंद्र मोदी तुम, तुमसे बड़ा राष्ट्र द्रोही कोई देखा नहीं." चुनाव आयोग ने सिद्धू से 24 घंटे में इन आरोपों पर जवाब मांगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *