युवक ने 5 दर्जन गायों को उफनती नदी में खदेड़ा, डूबने से मौत, हिन्दू संगठनों में आक्रोश

विदिशा
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से मनावता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।यहां व्यक्ति ने 5 दर्जन गायों को घेरकर उफनती नदी में धकेल दिया जिसमें से कई गाय तो बमुश्किल नदी से बाहर निकल आईं लेकिन कईयों की पानी में डूबने से मौत हो गई।घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश है, उन्होंने कलेक्टर व एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल,  घटना लगभग 1 सप्ताह पहले की बताई जा रही है जिसका वीडियो अभी वायरल हुआ है। यहां शमशाबाद इलाके के वर्धा गाँव में मूसलाधार बारिश होने से वर्धा की नदी अपने पूरे उफान पर आ गई थी, इसी दौरान गांव के माधोसिंह धाकड़ नाम के एक व्यक्ति ने पंचायत भवन के सामने खड़ी लगभग 5 दर्जन गायों को डंडे से घेरकर उफनती नदी में धकेल दिया।  खदेड़े जाने की वजह से नदी के उफान की चपेट में आकर कई पशु बह गए, जिनमें से कई की डूबने से मौत हो गई।वही कई बमुश्किल नदी से बाहर निकल आईं ।गायों को पानी में जबरन धकेलने वाले शख्स का नाम माधोसिंह धाकड़ बताया जा रहा है और यह व्यक्ति वर्धा गाँव का ही रहने वाला है।

इस घटनाक्रम के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है और उन्होंने एडिशनल एसपी को ऐसे क्रूर व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।ज्ञापन में कहा गया कि जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो हम उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।  वहीं यह मामला एनिमल वेलफेयर बोर्ड को भी चला गया है और उन्होंने भी संबंधित व्यक्ति पर तुरंत कार्यवाही करने की बात एसपी को एक लिखित लेटर में कहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *