सिद्धार्थ-परिणीति ने बताया कैसा हो मीडिया-सिलेब्रिटी का रिश्ता

एक इवेंट में अभिनेत्री और रिपोर्टर की बहस के बाद ऐक्ट्रेस ने अपने सोशल हैंडल पर मीडिया को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान पोस्ट किया। जिसके बाद बॉलिवुड में यह चर्चा शुरू हो गई है कि मीडिया और सिलेब्रिटी के बीच किस तरह का रिश्ता होना चाहिए। अपनी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' के एक गाने के लॉन्च पर पहुंचे परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐक्ट्रेस-रिपोर्टर बहस और अब विवाद के बारे में अपनी राय देते हुए कहा कि मीडिया और सिलेब्रिटी का रिश्ता मियां-बीवी के रिश्ते की तरह है।

इस पूरे मामले में सिद्धार्थ ने कहा, 'मेरे हिसाब से मीडिया और सिलेब्रिटी का रिश्ता सालों साथ रहने वाले मियां-बीवी के रिश्ते की तरह है, जिसमें नोक-झोंक, रूठना-मनाना, आपसी लड़ाई और आपस में कुछ चीजों का अच्छा-बुरा लगना होता है। हमें इस रिश्ते को बेहद ही प्रफेशनल रखना चाहिए। आप भी यहां अपना काम करने आए हैं और हम भी अपना काम करने आए हैं।'

सिद्धार्थ आगे कहते हैं, 'जब हम आपको अपने किसी भी इवेंट में आमंत्रित करते हैं तो ऐसा कोई इंटेशन नहीं होता कि आपके साथ हम अभद्र व्यवहार, बदतमीजी करेंगे या करना चाहते हैं। जो भी हुआ वह एक घटना है। लोग मेरे और मेरी फिल्मों के बारे में भी बहुत कुछ लिख चुके हैं, यह सब तो चलता रहेगा, यह उनका प्रफेशनल विचार है, उससे मेरी अगली फिल्म में कोई असर नहीं हो सकता है। हम यंगर जनरेशन के ऐक्टर्स मीडिया के साथ अपने रिश्ते को प्रफेशनल रिलेशनशिप की तरह देखते हैं।'

परिणीति चोपड़ा ने कहा, 'मैं ऐक्ट्रेस बनने के पहले से ही मीडिया को जानती हूं, इसलिए मीडिया और सिलेब्रिटी की दोस्ती को भी मानती हूं। कभी-कभी यह रिश्ता आपसी मिस-अंडरस्टैंडिंग की वजह से बिगड़ जाता है। हम ऐक्टर्स कई बार मिसकोट होने की समस्या से डील कर रहे होते हैं, जिससे कई और लोग, कई चीजें इफेक्ट हो जाती हैं। हम दोनों ही पक्षों को इस रिश्ते में दोस्ती और प्रफेशनल बैलंस बनाकर रखना चाहिए।'

परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा फिल्म में जावेद जाफरी, अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा और चंदन रॉय सान्याल जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिका में हैं। शोभा कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित, जबरिया जोड़ी 2 अगस्त 2019 में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *