सिडनी में जीत का प्लान, भारत के ये ‘पांडव’ ऑस्ट्रेलिया पर पड़ेंगे भारी

मेलबर्न 
भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच मुकाबला सिडनी में होगा। 3 जनवरी से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए कैप्टन विराट कोहली ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। टीम इंडिया सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। टीम इंडिया ने इसके लिए योजना बनानी शुरू भी कर दी है। मेलबर्न टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा समेत टीम के पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर सिडनी टेस्ट में भी अपना प्रदर्शन दोहराने में सफल रहें तो भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत सकती है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारत ने अपना 150वां टेस्ट मैच जीता। विराट कोहली ने विदेशी जमीन पर 11वां टेस्ट जीता और अब इस रेकॉर्ड में वह पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के साथ संयुक्त रूप से लिस्ट में शामिल हैं। उम्मीद है कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास दर्ज करेगी और ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होगी। इसके लिए टीम के 5 खिलाड़ियों पर खास दारोमदार रहेगा जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट में भी अहम भूमिका अदा की। 

चेतेश्वर पुजारा 
अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर सभी की नजरें रहेंगी। खास बात यह है कि उन्होंने सीरीज के 2 टेस्ट मैचों में शतक जड़ा और दोनों ही मैच भारतीय टीम ने जीते। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा ने मेलबर्न में 319 गेंदों पर 106 रन की संयमित पारी खेली और उम्मीद है कि वह इसी लय को सिडनी में बरकरार रखेंगे। उन्होंने ऐडिलेड टेस्ट में 123 रन की शतकीय पारी खेली थी। वह अब तक इस सीरीज में टॉप स्कोरर हैं। मेलबर्न की 'डेड पिच' तब जीवंत हो उठी जब युवा पेसर जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की। बुमराह ने मैच में 86 रन देकर कुल 9 विकेट झटके। यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर किसी भारतीय पेसर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टेस्ट क्रिकेट में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और यही कारण है कि खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि वह बुमराह का सामना करना नहीं चाहेंगे। 

मयंक अग्रवाल 
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद मयंक को टेस्ट पदार्पण के लिए इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने इसे जमकर भुनाया और खुद को साबित किया। मयंक ने पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए। मयंक से उम्मीद की जा रही है कि वह सिडनी में भी अपनी फॉर्म जारी रखते हुए एक शानदार पारी खेलेंगे। 

रविंद्र जडेजा
इस ऑलराउंडर ने अपनी फिटनेस के बावजूद मैदान पर 100 प्रतिशत दिया। उन्होंने 5 विकेट लिए और पेसर्स को रोटेट करने की विराट कोहली की रणनीति को कारगर बनाया। माना जाता है कि सिडनी की पिच स्पिनर्स के अनुकूल रहेगी और ऐसे में जडेजा एक बार फिर मैन विनिंग फैक्टर साबित हो सकते हैं। 

ऋषभ पंत
युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस सीरीज में अब तक 20 बल्लेबाजों को पविलियन भेजने में योगदान दिया है जो किसी भारतीय विकेटकीपर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दिलचस्प है कि सभी उन्होंने कैच लपके हैं। पंत बल्ले से भी अच्छा योगदान दे रहे हैं और उन्होंने दोनों पारियों में 30-30 रन बनाए। ऐसे में उम्मीद है कि वह सिडनी में भी टीम को मजबूती देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *