सिंधिया को अस्पताल से मिली छुट्टी ,मां माधवी का अभी चल रहा इलाज

भोपाल
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि उनकी मां माधवी राजे सिंधिया का अभी भी दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के वापसी की खबर खुद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी। बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही सिंधिया की सेहत में लगातार सुधार हो रहा था।

मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि देश और प्रदेश को लोकप्रिय नेता, हमारे अनुज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी पूरी तरह स्वस्थ से ठीक होकर घर लौटे हैं, ये अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है। उनकी माता जी, श्रीमंत राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है।

अस्पताल से छुट्टी होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दिल्ली स्थित आवास पर गए हैं। वहीं, उम्मीद है कि उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की भी अस्पताल से जल्द छुट्टी हो जाएगी। बुखार और गले में खराश के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां अस्पताल में भर्ती हुए थे। बात में दोनों कोरोना पॉजिटिव निकले थे। हालांकि अपने स्वास्थ्य लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कभी कोई जानकारी नहीं दी है।

भोपाल आने पर संशय
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी से राज्यसभा उम्मीदवार भी है। राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग है। सिंधिया की अस्पताल से छुट्टी तो हो गई है लेकिन भोपाल आने पर संशय है। क्योंकि कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से मरीज को अस्पताल से छुट्टी के बाद 14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होता है। ऐसे में संभव है कि वोटिंग के दिन भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया न रहें।

एक बार आए हैं एमपी
बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार ही एमपी आए हैं। सिंधिया मार्च के महीने में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने भोपाल आए थे। कोरोना महामारी के बीच वह दिल्ली से ही लोगों की मदद करते रहे। अनलॉक 1 में सिंधिया के एमपी के दौरे को लेकर कई खबरें आईं, लेकिन वह अस्वस्थ हो गए।

उपचुनाव में सिंधिया बड़ा चेहरा
उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के सबसे बड़े चेहरे हैं। भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपमान को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में उतरा चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *