सिंधिया के साथ ट्रेन से दिल्ली पहुंचे अनूप मिश्रा

ग्वालियर। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा गरम है कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भतीजे अनूप मिश्रा बीजेपी छोड़ सकते हैं। वह मुरैना-श्योपुर सीट से टिकट कटने से नाराज हैं। वे कल सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ सकते हैं।  इसके अलावा 1996 से 2004 तक  पांच बार के सांसद और मुरैना के महापौर अशोक अर्गल के भी बीजेपी छोड़ने की चर्चा है। अनूप मिश्रा 2014 में मुरैना सीट से सांसद चुने जा चुके हैं लेकिन इस बार बीजेपी ने उनकी जगह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया है। 2014 में मोदी लहर में नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में  29 हजार वोटों से ही जीत दर्ज की थी। इस बार बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना से टिकट दिया है लेकिन इससे ग्वालियर-चंबल डिविजन के पार्टी नेता बेहद नाराज हैं। भाजपा आलाकमान अपने नेताओं के बगावती तेवरों पर नजर रखे हुए हैं, और यह पता लगाने की कोशिशों में हैं कि उनके बगावती तेवरों या पार्टी छोड़कर जाने से क्या असर पड़ेगा।
संध्या राय का विरोध: उधर भिंड से संध्या राय को टिकट देने से मौजूदा सांसद भागीरथ प्रसाद के समर्थकों ने बगावत  का झंडा बुलंद कर दिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भागीरथ प्रसाद ने कांग्रेस के टिकट को रिफ्यूज करके भाजपा से चुनाव लड़ा था और जीते भी थे। ग्वालियर और शिवपुरी की सीट को होल्ड पर रखा गया है। यहां पर भाजपा, महल की पहल के इंतजार में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *