सिंधिया के कार्यक्रम के हंगामे के बीच ग्वालियर कलेक्टर का तबादला

ग्वालियर 
ग्वालियर कलेक्टर बदल दिए गए हैं. भरत यादव को हटाकर उनकी जगह अनुराग चौधरी को ज़िले की कमान सौंप दी गयी है. भरत यादव को ऊर्जा विकास निगम का एमडी बनाकर भोपाल भेज दिया गया है. आज हुए तबादलों को मिलाकर कमलनाथ सरकार के आने के बाद अब तक कुल 134 IAS और 150 IPS अफसरों का तबादला किया जा चुका है.

ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान ज़िले में प्रशासनिक फेरबदल कर दिया गया. ग्वालियर कलेक्टर भरत यादव को हटा दिया गया. उनकी जगह अब सिंगरौली कलेक्टर अनुराग चौधरी को ग्वालियर भेजा गया है.

इस बड़े फेरबदल के साथ दो और आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. सचिव राजस्व मंडल सुरेश कुमार को एमडी एकेवीएन बनाया गया है. इसी तरह मंत्रालय में पदस्थ विनोद शर्मा को राजस्व मंडल ग्वालियर भेजा गया है.

इससे पहले सोमवार को भी 4 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था. शहडोल कमिश्नर जे के जैन को हटा कर उनकी जगह शोमित जैन को कमान सौंपी गयी थी. जे के जैन की नयी पोस्टिंग मंत्रालय में सचिव के पद पर की गयी थी. शहडोल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर उन्हें हटाया गया. शोमित जैन इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग में सचिव थे. आशीष वशिष्ठ को अपर संचालक, स्किल जबलपुर, पार्थ जैसवाल-एसडीओ-हरसूद और किरोड़ी मीना-एसडीओ-बीना बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *