सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगी श्रीदेवी की मूर्ति

सिंगापुर
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) के वैक्स स्टैच्यु (मोम से बना पुतला) का अनावरण यहां के मैडम तुसाद म्यूजियम में बुधवार को हुआ। इस समारोह में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर व उनकी बेटियां जाह्न्वी कपूर और खुशी कपूर शामिल हुईं। इस स्टैच्यु को साल 1987 में आई सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के मशहूर गाने 'हवा हवाई' में श्रीदेवी के लुक के आधार पर बनाया गया।

एक फैन द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में बोनी इस अवसर पर स्पीच देते नजर आ रहे हैं। श्रीदेवी के बारे में बात करते-करते एक पल के लिए बोनी टूट जाते हैं।

श्रीदेवी और बोनी कपूर ने दो दशक से अधिक समय तक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताई।

इस स्टैच्यु के अनावरण से कुछ दिन पहले बोनी ने ट्वीट किया था : "श्रीदेवी न केवल सिर्फ हमारे दिलों में हैं बल्कि उनके लाखों प्रशंसकों के दिलों में भी सदा के लिए हैं। 4 सितंबर, 2019 को मैडम तुसाद सिंगापुर में उनके वैक्स स्टैच्यु के अनावरण का बेसब्री से इंतजार है।"

सुपरस्टार श्रीदेवी ने 80 के दशक में बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर राज किया। साल 2018 के 24 फरवरी के दिन दुबई के होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से उनका निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *