साध्वी प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ी, पार्टी ऑफिस में बेहोश होकर गिरी

भोपाल
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा भोपाल स्थित ऑफिस में बेहोश होकर गिर गई हैं। वह काफी समय से बीमार चल रही हैं। पिछले दिनों ही वह भोपाल लौटी हैं। साध्वी प्रज्ञा का लंबे समय से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रदर्शनी में शामिल होने गईं, साध्वी प्रज्ञा अचानक से पार्टी ऑफिस में बेहोश होकर गिर पड़ीं।

उसके बाद पार्टी नेताओं ने उन्हें उठाकर कुर्सी पर बैठाया है। साध्वी प्रज्ञा को चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उनकी आंख में दिक्कत है। एम्स में उसका ऑपरेशन हुआ है। भोपाल पहुंचले के बाद वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने लगी हैं। बीमारी की वजह से उन्हें लोग सहारा देते हैं, तो वह चल पाती हैं।

कार्यक्रम में पहुंचने के थोड़ी देर बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें चक्कर आने लगा. पास में मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ से उन्होंने अपनी तकलीफ को बताया. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें कुर्सी पर बैठाया गया और पानी पिलाया गया.

फिलहाल, बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उनके घर पर ले जाया गया है, जहां एक मेडिकल टीम भी पहुंच गई है. मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी. साध्वी प्रज्ञा की आंखों का इलाज चल रहा है. इस वजह से उन्हें हाईडोज दवाएं खानी पड़ रही हैं. माना जा रहा है कि इस वजह से उनकी तबीयत खराब हुई होगी.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के करीबियों का कहना है कि उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है. दवाओं की हाईडोज की वजह से वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से परहेज करती हैं, लेकिन वह आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं.

योग दिवस पर आईं थी नजर
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा कोरोना महामारी के बीच कभी नजर नहीं आई थीं। अनलॉक होने के बाद वह दिल्ली से भोपाल पहुंची हैं। यहां पहुंचने के बाद योग दिवस के दिन भी बीजेपी ऑफिस में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पार्टी ऑफिस में योग भी किया था। साध्वी प्रज्ञा की तबीयत जब बिगड़ी तो पार्टी ऑफिस में बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *