साथी की गिरफ्तारी से दशहत में खुद कलर कोडिंग करने वाले 1500 ऑटो चालक

जबलपुर
शहर में दौड़ रहे 5500 ऑटो में से डेढ़ हजार ऑटो चालकों ने कलर कोडिंग के लिए आरटीओ कार्यालय जाने की जगह खुद से ही कलर कोडिंग कर ली। सोमवार को जब खुद से कलर कोडिंग कर रूट तय करने वाले एक ऑटो चालक को पुलिस ने पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद ही वे सभी ऑटो चालक दशहत में हैं जो खुद ही कलर कोडिंग करके शहर में अपने हिसाब से ऑटो घुमा रहे हैं। वहीं इतना बढ़ा फर्जी आंकड़ा सामने आने से पुलिस भी दंग है।

डेढ़ हजार ऑटो चालकों ने खुद से ही अपनी ऑटो में कलर कोडिंग कर लिया है। यह आंकड़ा जब आरटीओ से मिला, तो यातायात पुलिस भी दंग रह गई। अब तक पुलिस यह मानकर चल रही थी कि सभी ऑटो में कलर कोडिंग नियम के मुताबिक कराई गई है। इस आंकड़े के बाद पुलिस ने ऐसे ऑटो चालकों की धरपकड़ तेज कर दी है।

सोमवार को जब एक ऑटो चालक पर धोखाधड़ी की कार्रवाई हुई, तो उसे देखकर खुद से अपनी ऑटो में कलर कोडिंग कराने वाले चालक दहशत में आ गए हैं। अब वह किसी तरह से ऑटो से कलर हटाने के प्रयास में हैं। वहीं एएसपी यातायात अमृत मीणा ने यातायात की पूरी टीम को ऑटो चालकों के परमिट सख्ती से चेक करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *