सांसद नकुलनाथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम धर्म को राजनीति के मंच पर नहीं लाते

सांसद नकुलनाथ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम धर्म को राजनीति के मंच पर नहीं लाते

सांसद नकुलनाथ ने मोहखेड़ के चारगांव में सभा के दौरान कहा कि हम धर्म को राजनीति के मंच पर नहीं लाते
“धर्म आस्था का विषय है ना कि राजनीति का, हम धर्म को राजनीति के मंच पर लेकर नहीं आते और राजनीति को धार्मिक मंच पर। भाजपा और हम में यही सबसे बड़ा अंतर है। अठारह साल सत्ता में रहे किन्तु प्रदेश और जिले में भाजपा ने फूटी कौड़ी का काम नहीं किया अब जनता को बताने के लिये कुछ नहीं है तो धर्म की आड़ ले रहे हैं”।
सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में भाजपा के राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के आयातित नेताओं पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि भाजपा ने छिन्दवाड़ा के मेडिकल कॉलेज को आधा कर दिया, विश्वविद्यालय और हॉर्टिकल्चर कॉलेज को एक कमरे तक सीमित कर दिया। एग्रीकल्चर कॉलेज खुलने नहीं दिया। पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार के मुंह में धकेलने वाले भाजपा नेता विकास, युवा, मातृशक्ति, किसान और आदिवासी भाइयों के हितों की बात नहीं करती, केवल धर्म पर बात करती है। पंद्रह माह की सरकार में श्री कमलनाथ ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। जिले के 75 हजार किसान भी कर्जमुक्त हुये हैं। आप सभी जन मानस के प्यार और आशीर्वाद से श्री कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं इसके उपरांत पुन: किसान कर्जमाफी योजना प्रारम्भ होगी और 2 लाख रुपयों तक का कर्ज माफ किया जावेगा। लागत कांग्रेस की मुनाफा किसान का”कार्यक्रम के अन्तर्गत खाद का 100 प्रतिशत तक वितरण सहकारी समितियों से होगा। इंदिरा किसान ज्योति योजना के तहत कृषि सिंचाई पम्प के 5 एचपी तक के बिल माफ होंगे साथ ही 10 एचपी तक का बिल आधा होगा। सिंचाई पम्पों के पुराने बकाया बिल माफ करेंगे। मेरा खेत मेरा ट्रांसफार्मर योजना लागू होगी। किसानों को सिंचाई हेतु 12 घंटे बिजली प्रदान की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *