सस्ता iPhone जल्द हो रहा लॉन्च, जानें डीटेल

ऐपल की ओर से अगला सस्ता या यूं कहें, अफॉर्डेबल iPhone, iPhone 9 या iPhone SE 2 नाम से अगले महीने लॉन्च हो सकता है। ऐपल की ओर से 2017 में iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च किए गए थे। वहीं कंपनी ने 2018 में iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max लॉन्च किए थे। 2019 में सीधे iPhone 11 सीरीज लॉन्च करने वाले ऐपल ने iPhone 9 नाम से कोई डिवाइस नहीं उतारा है। माना जा रहा है कि यह 2016 में लॉन्च अफॉर्डेबल iPhone SE का सक्सेसर हो सकता है। नया iPhone अगले महीने लॉन्च हो सकता है और इससे जुड़े कई लीक्स सामने आए हैं।

इतनी होगी कीमत
ऐपल अपने अफॉर्डेबल आईफोन की शुरुआती कीमत 399 डॉलर रख सकता है। ऐसे में भारत में इस फोन की कीमत करीब 26,000 रुपये से शुरू होगी। बता दें, भारत में iPhone SE की कीमत अभी 39,000 रुपये है।

ऐसा होगा डिजाइन
नए iPhone 9 का डिजाइन काफी हद तक iPhone 8 के जैसा हो सकता है। हालांकि, इस डिवाइस में पतले बैजल्स यूजर्स को देखने को मिलेंगे, जिसके ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो डिवाइस में मिल सकता है।

दो स्क्रीन साइज
रिपोर्ट्स की मानें तो 4.7 इंच स्क्रीन साइज वाले नए आईफोन में ग्लास बैक कवर यूजर्स को मिलेगा। अब पता चला है कि iPhone 9 को 5.4 इंच स्क्रीन साइज में भी उतारा जा सकता है और ऐसे में आईफोन का साइज पिछले iPhone 7 जितना भी देखने को मिल सकता है।

मिलेगा लेटेस्ट प्रोसेसर
रिपोर्ट्स में बताया गया था कि आईफोन 9 में कंपनी लेटेस्ट iPhone 11 में आने वाला A13 बायॉनिक चिपसेट दे सकती है। फोन 3जीबी रैम वेरियंट के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी आईफोन 9 के साथ आईफोन 6 के यूजर्स को टारगेट करने वाली है।

ऐसा होगा कैमरा
रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone XR की तरह ही इसमें सिंगल कैमरा सेटअप रियर पैनल पर मिलेगा। नए डिवाइस में कैमरा पहले से बेहतर मिल सकता है और सेंसर साइज iPhone 9 के मुकाबले बड़ा होगा, ऐसा माना जा रहा है।

कब होगा लॉन्च?
ऐपल नए iPhone 9 को मार्च में लॉन्च करने वाला है और भारत में भी इसी महीने से यह फोन अवेलेबल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *