सरफराज अहमद ने मानी गलती, लेकिन कराची में ICC के खिलाफ लगे नारे

कराची

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निलंबित कप्तान सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में कहा कि उन्होंने इससे सीख ली है. सरफराज के समर्थन में कराची हवाई अड्डे के बाहर सैकड़ों समर्थक खड़े थे, जिन्होंने उनके समर्थन में नारे लगाए और आईसीसी का विरोध किया.

आईसीसी ने ऑलराउंडर एंडिल फेहलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी के लिए सरफराज पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है, जिसके बाद वह पाकिस्तान लौट आए. दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटने के बाद सफराज ने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और इसीलिए उन्होंने इस प्रकरण के तुरंत बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह गलती थी और मैंने इससे सीख ली है.’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी के इस फैसले पर निराशा जताई थी. सरफराज ने इस समर्थन के लिए बोर्ड का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा, ‘पीसीबी इस मामले से जैसे निपटा मैं उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं. मैं चार मैचों के लिए प्रतिबंध लगाने के आईसीसी के फैसले को स्वीकार करता हूं और मेरे लिए यह मुद्दा खत्म हो गया है, लेकिन पीसीबी मुझसे जो भी कहेगा मैं वह करूंगा.’

गौरतलब है कि सरफराज अहमद ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में अफ्रीकी बल्लेबाज एंडिल फेहलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी. और उनकी मां के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था.

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर में जब फेहलुकवायो ने शाहीन आफरीदी की गेंद पर सिंगल लेकर दौड़ लगाई, तो विकेट के पीछे सरफराज ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की जो स्टंप माइक ने पकड़ लिया. सरफराज ने कहा था, ‘अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं. क्या पढ़वा के आया है आज.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *