सरकारी विभागों में 943 पदों पर भर्तियां, सबके लिए मौके

Sarkari Naukri 2020: सरकारी विभागों में करीब 950 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। सरकार ने कई अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है। 10वीं पास, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक.. सभी के लिए नौकरी पाने के मौके हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSSB) द्वारा ये भर्तियां की जा रही हैं।

इन नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च से ही जारी है। अब आवेदन करने के लिए अंतिम कुछ दिन बचे हैं।

आवेदन किस तरह करने हैं, कब से कब तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी, इन पदों के लिए क्या जरूरी योग्यताएं मांगी गई हैं, इन सभी की जानकारी आपको आगे दी जा रही है। साथ ही आवेदन, आधिकारिक अधिसूचना और वेबसाइट के जरूरी लिंक्स भी दिए जा रहे हैं।

आवेदन की जानकारी
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जा रहीं इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च 2020 से जारी है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 3 अप्रैल 2020 थी। इसे बढ़ाकर 5 जून 2020 कर दिया गया था। अब आप 5 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की जानकारी
टीजीटी (आर्ट्स) – 307 पद
टीजीटी (नॉन मेडिकल) – 144 पद
टीजीटी (मेडिकल) – 136 पद
मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड 2 – 154 पद
जूनियर ऑफिसर (आईटी) – 5 पद
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर – 5 पद
सुपरवाइजर / वर्क इंस्पेक्टर – 2 पद
फिशरीज सब इंस्पेक्टर – 1 पद
फार्मासिस्ट (एलोपैथी) – 19 पद
लैब असिस्टेंट – 11 पद
रेडियोग्राफर (एलोपैथी) – 80 पद
जूनियर टेक्नीशियन – 7 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर – 1 पद
सुपरवाइजर – 1 पद
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) – 3 पद
ऑपरेटर – 5 पद
कंप्यूटर असिस्टेंट – 10 पद
स्टेनो टाइपिस्ट – 32 पद
जूनियर ऑफिसर – 11 पद
जूनियर ड्रॉट्समैन (आर्क. व सिविल) – 2 पद
वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर – 3 पद
हॉस्टल सुपरिटेंडेंट – 4 पद
कुल पदों की संख्या – 943

जरूरी योग्यताएं
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग मांगी गई हैं। किसी पद के लिए 10वीं पास तो किसी के लिए 12वीं तो किसी के लिए ग्रेजुएट्स की जरूरत है। पदों के अनुसार मांगी गई जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं जानने के लिए आगे दिया गया नोटिफिकेशन देखें।

इन पदों के लिए सामान्य आयु सीमा न्यूनतम 18 साल से लेकर अधिकतम 45 साल तक निर्धारित है। आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट भी है।

आवेदन शुल्क
इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य व आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 360 रुपये

हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी के लिए, दिव्यांगों, पूर्व कर्मचारी व स्वतंत्रता सेनानी के बच्चों के लिए आवेदन शुल्क – 120 रुपये

महिलाओं, हिमाचल प्रदेश के दृष्टिबाधितों व पूर्व कर्माचरियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। ये भर्तियां हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जा रही हैं। इसलिए नौकरी का स्थान भी हिमाचल प्रदेश ही होगा।

इन भर्तियों के लिए निकाले गए विज्ञापन की संख्या है – 36-1/2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *