सब्जी बेंचने वाले, ठेले गुमटी वालों का कोरोना जांच, विधायक उपाध्याय स्वंय किट पहनकर डटे

रायपुर। वाकई रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कोरोनाकाल में जिस सक्रियता का परिचय दिया है काबिलेतारीफ है। तब जबकि कई जनप्रतिनिधि भी कोरोना के डर से घर बैठ गए हैं। दूसरे प्रदेशों से लौटे श्रमिकों के स्व सहायता केन्द्रों में सहयोग करने वे पूरे समय डटे रहे,क्षेत्र की साफ सफाई सेनेटाइजेशन,मास्क वितरण,राशन वितरण से लेकर हर जगह पर काफी सजग जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई है। हाल ही में जब कोरोना का केस बढ़ा है और सरकार ने कहा कि सब्जी बेंचने वाले,ठेले गुमटी वालों का भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना का संभावित टेस्ट लेगा तो विधायक उपाध्याय स्वंय स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ किट  पहनकर खड़े हो गए। लोगों का हौसला बढ़ाया और जांच से डरने नहीं बल्कि सावधानी बरतते हुए नियमों का पालन करने की अपील की।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह अपने तरह का पहला अभियान हैं जिसमें ठेले-गुमटी वाले,सब्जी बेचने वाले व अन्य सार्वजनिक स्थल पर छोटे व्यापार करने वालो के मुंह व नाक  से सैम्पल लेकर जांच की जा रही हैं। इस दौरान आज रायपुर पश्चिम के टाटीबंध के मंगल भवन और ईदगाह भाठा मैदान में लगने वाले बाजार में सैंपल लेकर जांच किया गया। रायपुर नगर निगम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थलों में व्यापार करने वाले लोगों का सैम्पल लिया जा रहा हैं,जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित हो सके और चरणबद्ध तरीके से इस कोरोना संक्रमण से छत्तीसगढ़ को जल्द से जल्द मुक्ति मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *