सफदरजंग अस्पताल के 2 डॉक्टरों को पीटा, डॉक्टरों ने बुलाई अनिश्चितकालीन हड़ताल

नई दिल्ली
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दो रेजिडेंट डॉक्टरों की पिटाई कर दी गई। इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों की पिटाई कर दी। इसके बाद आनन-फानन में वर्कप्लेस पर सुरक्षा की मांग करते हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल बुला ली। इतना ही नहीं डॉक्टरों ने अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं को भी ठप्प कर दिया है।

पहले भी हो चुकी है पिटाई
डॉक्टरों की पिटाई का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले जून में कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में भी ऐसा वाकया सामने आया था। बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी गई थी।

डॉक्टर को गंभीर चोटें आई थीं और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद डॉक्टरों की सुरक्षा के मामले मे तूल पकड़ा और देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन पर उतर आए थे। इस घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के 43 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *