सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों का पूरा कर्ज माफ करने का किया वादा

 
लखनऊ

कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें किसानों के पूरे कर्ज माफ करने का वादा किया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रें स कर घोषणा पत्र जारी किया। सबसे खास बात ये कि बसपा-रालोद का कोई भी प्रत्याशी इस दौरान उपस्थित नहीं था। 

इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी पर विकास नहीं करने का लगाया आरोप लगाया। सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के घोषणा पत्र के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सपा-बसपा ने बहुत काम किया है। नोएडा-आगरा हाईवे सहित जो भी हाईवे बने हैं वह दिल्ली जाने का रास्ता आसान बनाते हैं। जितना विकास उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा सरकार ने किया है उतना किसी ने नहीं किया, और अगर किया हो तो बता दीजिए। 

1-भारत में असमानता बहुत है इसे दूर करने के लिए तीन बिन्दु (सामाजिक गतिशीलता, आवास, आय) पर विशेष ध्या दिया जाएगा। इन तीनों मोर्चों पर एक साथ ध्यान देने से देश में समानता और अध्यधिक प्रगतिशीलता आएगी। 
2-समाजवादी पेंशन और लोहिया ग्रामीण आवास योजना से फिर गरीबों की मदद की जाएगी।
3-समाजवादी पेंशन योजना के तहत हम जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को 3000 रुपए मासिक पेंशन देंगे। 
4-देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं को नौकरियों के साथ अन्य विकास कार्यों में बढ़ावा दिया जाएगा।
5-देश में प्रत्येक छात्र को उच्च गुषवत्ता युक्त शिक्षा सामाग्री नि:शुल्क मुहैया कराई जाएगी। 
6-युवाओं को प्रत्येक वर्ष एक लाख नौकरियां दी जाएंगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *