सपाट पिचों पर बेहतर गेंदबाजी के कारण जडेजा का चयन: शास्त्री

किंगस्टन 
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को कहा कि रविचंद्रन अश्विन जैसे चैंपियन गेंदबाज के आगे वेस्ट इंडीज के खिलाफ अंतिम 11 में रविंद्र जडेजा को तरजीह इसलिए दी गई क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है और सपाट पिच पर गेंदबाजी में मामले में उनका नियंत्रण बेहतर है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अंतिम 11 में अश्विन की जगह जडेजा को चुने जाने पर सुनील गावसकर जैसे दिग्गज भी ‘आश्चर्यचकित’ हुए थे। जडेजा ने हालांकि पहले टेस्ट में दवाब में अर्धशतक लगाने के बाद पहली पारी में दो विकेट झटक कर आलोचकों को जवाब दिया था। शास्त्री ने कहा, ‘जड्डू (जडेजा) को देखें तो उनका रेकॉर्ड शानदार है। आपको देखना होगा कि वह टीम में कितना सहयोग करते हैं। वह अब शायद दुनिया के सबसे अच्छे क्षेत्ररक्षकों में से हैं और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है।’

अश्विन ने उपमहाद्वीप के बाहर सपाट पिचों पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। शास्त्री ने तमिलनाडु के ऑफ स्पिनर की कमजोरी के बारे में बात करने की जगह स्पिनर के रूप में जडेजा की मजबूती के बारे में बात की। शास्त्री ने कहा, ‘अगर आप इन पिचों को देखेंगे (नॉर्थ साउंड और किंगस्टन) को देखेंगे तो मुझे नहीं लगता इस पिच (किंग्स्टन) स्पिनरों के लिए कुछ होगा। यहां आपको नियंत्रण की जरूरत होगी।’ पहले टेस्ट में जडेजा के चुना जाने के बारे में शास्त्री ने कहा कि टेस्ट मैच के पहले सत्र में नमी वाली पिच पर जडेजा की गेंदबाजी क्षमता के कारण उनका चयन हुआ था। उन्होंने कहा, ‘हमने पहले टेस्ट में जडेजा का चयन इसलिए किया था क्योंकि पिच में नमी थी। अगर हम पहले गेंदबाजी कर रहे होते तो वह बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल देते। ऐसे स्थिति में हम पहले सत्र में भी उनका इस्तेमाल कर सकते थे।’ शास्त्री ने कहा, ‘यही कारण है कि हमने विश्व स्तरीय गेंदबाज अश्विन की जगह जडेजा के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया। अश्विन या कुलदीप (यादव) को बाहर रखना मुश्किल फैसला है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *