सचिन तेंडुलकर और कपिल देव की खास ऑलराउंडर लिस्ट में शामिल हुए रविंद्र जडेजा

नई दिल्ली 
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में एक खास मुकाम हासिल कर लिया। जामथा के वीसीए स्टेडियम में 10 रन बनाते ही जडेजा भारतीय ऑलराउंडरों की एक खास लिस्ट में शामिल हो गए।

जडेजा 50 ओवर के फॉर्मेट में 2000 रन और 150 विकेट से ज्यादा हासिल करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। वह दिग्गज सचिन तेंडुलकर और कपिल देव की लिस्ट में शामिल हो गए। 

'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन तेंडुलकर के नाम 463 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 18426 रन और 154 विकेट दर्ज हैं। वहीं, 1983 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने 50 ओवर के फॉर्मेट में 3783 रन और 253 विकेट हैं। अपने करियर का 149वां वनडे खेल रहे जडेजा ने अब तक 171 विकेट लिए हैं। 

जडेजा ने नागपुर वनडे में जैसे ही 10 रन पूरे किए, वह इस खास लिस्ट में शामिल हो गए। उन्होंने इस मैच में 40 गेंदों पर 21 रन बनाए और कैप्टन विराट कोहली (116) के साथ सातवें विकेट के लिए 67 रन की पार्टनरशिप की। वह सीरीज के पहले वनडे में भी खेले थे, लेकिन तब उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी और ना ही बल्लेबाजी का मौका मिला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *