संसद में पेश हुआ अंतरिम बजट, पीयूष गोयल खोला आम जनता के लिए पिटारा

 नई दिल्ली
वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करने से पहले तालियों की गडगडाहट के बीच कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस दिशा में मजबूती के साथ कदम उठाएं हैं। सरकार के प्रयासों से महंगाई पर काबू पा लिया गया है और आम भारतीय नागरिक को भारी बचत हुई है।उन्होने कहा कि हमने कमरतोड़ महगाई की कमर तोड़ दी है।

पीयूष गोयल की स्पीच की खास बातें

-मुद्रा योजना के तहत दिए जाएगा 5 करोड़ से अधिक लोन
 -60 साल से अधिक उम्र वाले मजदूरों को 3000 रूपए पेंशन
-उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ गैस कनेक्शन देंगी सरकार
-10 करोड़ मजदूरों के लिए पैंशन योजना की होगी शुरूआत
-अब 15 हजार कमाने वालों को मिलेगी पेंशन: पीयूष गोयल
-ग्रेच्युटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर हुई 20 लाख रूपए
-नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, 21000 प्रति माह कमाने वालों को मिलेगा बोनस

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को किसान को मिलेगा लाभ
-नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, 21000 प्रति माह कमाने वालों को मिलेगा बोनस
-गौ माता के लिए बजट में बड़ा ऐलान, सरकार शुरू करेगी कामधेनु योजना
-किसानों के लिए इनकम स्पोर्ट का ऐलान, हर साल मिलेंगे 6 हजार रूपए
– पहली बार सभी 22 फसलों का MSP लागत से 50% बढ़ाया गया है।
– सौभाग्य योजना से हर घर को बिजली दी गई है
-सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लॉन्च की है
-हमारी सरकार ने 1 करोड़ 53 लाख घर बनाए।
-देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है ।

-सरकार ने गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया ।
-हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई है।
-सरकार ने कमरतोड़ महगाई का कमर तोड़ दी ।
-पीयूष गोयल ने कहा कि हमने महंगाई पर काबू डाला है।
-2022 तक सरकार सभी को घर देगी ।
-नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दी।
-संसद की कारवाई शुरू हो चुकी है, बजट से पहले पीयूष गोयल स्पीच दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *