संसद में गैरहाजिर मंत्रियों पर मोदी सख्त, मांगी नामों की लिस्ट

नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संसद में गैरहाजिर रहने वाले अपने मंत्रियों के प्रति बेहद नाराज नजर आए। वह मंत्रियों के इस रवैये से इस कदर खफा थे कि पार्टी नेताओं से शाम तक गैरहाजिर रहने वाले मंत्रियों की सूची तैयार करने को कह दिया। 

संसद में मंगलवार को हुई भारतीय जनता पार्टी की साप्ताहिक संसदीय बैठक में मोदी ने पार्टी नेताओं और खासकर अपने मंत्रियों को सख्त संदेश दिया। सूत्रों के मुताबिक मोदी रोस्टर में होने के बावजूद संसद में अनुपस्थित रहने वाले मंत्रियों को लेकर काफी नाराज थे। उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए ऐसे मंत्रियों की सूची तैयार करने के लिए कहा। इस दौरान पीएम ने सांसदों से समाज सेवा से जुड़ने के लिए कहा। 

सांसदों को पीएम की हिदायत 
पीएम ने बैठक में सांसदों से कहा कि अपने क्षेत्रों के लिए इनोवेटिव तरीकों से सोचें। उन्होंने सांसदों को सामाजिक कार्यों से जुड़ने के लिए भी कहा। पीएम ने पशुपालन पर चर्चा करते हुए सांसदों से मवेशियों से संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए कहा जो साल के इस वक्त में काफी फैलने लगती हैं। पीएम ने 115 पिछड़े जिलों में खास तौर पर सांसदों को काम करने की जरूरत बताई। 

ड्यूटी को लेकर सख्ती 
इस दौरान पीएम ने ड्यूटी पर आने को लेकर भी सांसदों पर सख्ती दिखाई। उन्होंने कहा, 'जो मंत्री रोस्टर ड्यूटी में नहीं जाते उनके नाम मुझे दो, मुझे सबको ठीक करना आता है।' पीएम ने बताया कि राज्यसभा और लोकसभा में मंत्रियों की दो-दो घंटे की ड्यूटी लगती है कई बार मंत्री सदन में नहीं होते तो विपक्ष पीएम को पत्र भेजकर शिकायत करता है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *