संकेत जो बताते हैं कि आपको सेक्‍स से ऐलर्जी है

शारीरिक संबंध एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें शरीर, दिमाग, हॉर्मोन्‍स और भावनाएं वगैरह अहम भूमिका निभाते हैं। पर कभी-कभी ऐसा होता है कि सबकुछ सही होते हुए भी कुछ ऐसा होने लगता है कि आप सेक्‍स से बचने लगते हैं। इसे समझने की कोशिश कीजिए हो सकता है कि आपको सेक्‍स से ऐलर्जी हो। ऐसे तमाम ऐलर्जिक रिएक्‍शन होते हैं जो सेक्‍स के बाद सामने आते हैं। हम कुछ ऐसे लक्षणों की चर्चा कर रहे हैं जिनसे पता चलता है कि आपको सेक्‍स से ऐलर्जी है।

खुजली
ध्‍यान दीजिए अगर शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद आपको प्राइवेट पार्ट्स में खुजली होने लगे तो इस बात की बहुत आशंका है कि आपको यीस्‍ट इन्‍फेक्‍शन है। अगर खुजली सिर्फ सेक्‍स के बाद ही हो और कोई डिस्‍चार्ज न हो तो समझ जाइए कि आपके पार्टनर का सीमन इसकी वजह है।

जलन
अगर सेक्‍स के बाद, खासकर आपके पार्टनर के इजेकुलेशन के बाद आपके प्राइवेट पार्ट्स में तेज जलन हो तो आपको फौरन किसी एक्‍सपर्ट से यह जांच करानी चाहिए कि कहीं आपको सीमन से ऐलर्जी तो नहीं।

ऑर्गेज्‍म कर दे बीमार
अगर आप पुरुष हैं और इजेकुलेशन के ठीक बाद आपको बुखार जैसा लगने लगे, नाक बहे और सिरदर्द हो जाए, मतलब फ्लू जैसे लक्षण उभरें तो समझ जाइए आपको अपने ही सीमन से ऐलर्जी है। यह बहुत दुर्लभ किस्‍म की स्थिति है जिसे पोस्‍ट ऑर्गेज्मिक इलनेस सिंड्रोम या POIS कहते हैं।

कॉन्डम से एलर्जी
अगर कॉन्‍डम यूज करने के बाद आपको खुजली या जलन हो तो हो सकता है कि आपको लेटेक्‍स से ऐलर्जी हो। कॉन्‍डम लेटेक्‍स से बनाए जाते हैं। इसका एक ही उपाय है कि आप लेटेक्‍स से बने कॉन्‍डम का इस्‍तेमाल न करें।

रैशेज हो जाएं
कई बार आप जो लुब्रिकेंट यूज करते हैं उनकी वजह से भी आपको ऐलर्जी हो सकती है। अगर ऐसा है तो इन्‍हें चेंज करके देखिए।

वहां सूखापन लगे
अगर आपको सेक्‍स के बाद अपने प्राइवेट पार्ट में ड्राइनेस और खुजली हो तो इसकी वजह भी लुब्रिकेंट हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *