श्रीराम केयर अस्पताल के कर्मचारी आईजी के पास पहुंचे, गिरफ्तारी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर
अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती एक छात्रा के साथ बलात्कार के मामले पीड़िता की शिनाख्त के बाद लोग स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है। नेहरू नगर के श्रीराम केयर अस्पताल के संचालक और उनका स्टाफ अभी भी इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं .

राम केयर अस्पताल के संचालक ने पुलिस पर गलत कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। मीडिया से रूबरू होते हुए डॉ अनूप सोनी और उनकी पत्नी नताशा सोनी ने अनेक तरह के तर्क प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके वार्ड ब्वाय पूरी तरह निर्दोष हैं और उन्हें गलत ढंग से फंसाया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब राम केयर हॉस्पिटल को बदनाम करने की साजिश है। बहरहाल, इस हाईप्रोफाइल मामले में बिलासपुर की पुलिस और उसके अधिकारी पहले ही फूंक-फूंक कर कदम रखते आ रहे हैं। लेकिन एक दिन पहले जब शिनाख्ती परेड में पीड़िता ने दोनों आरोपी वार्ड बॉय की पहचान कर ली तब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बहरहाल अब श्रीराम केयर अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए कलेक्टर तथा पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन सौंपा। आज इस बात की शहर में फिर चर्चा होते रही। पुलिस ने कहा कि जांच में कहीं कोताही नहीं बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *