श्रमिकों की मदद करने वाले युवाओं को वायएमएस यूथ फाउंडेशन ने किया सम्मानित

रायपुर। वायएमएस यूथ फाउंडेशन ने श्रमिकों की मदद करने वाले युवाओं टाटीबंध में सम्मानित किया। जिसमें प्रमुख रूप से वायएमएस  यूथ फाउंडेशन के सदस्य और टाटीबंध गुरुद्वारा के पदाधिकारी शामिल हुए। जिन युवकों को सम्मनित किया गया उनमें जसकरण सिंह, प्रभजोत सिंह, लवजीत सिंह, नवतेज सिंह, गुरविंदर सिंह, करन सिंह के नाम शामिल थे जो कि लगातार नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन युवाओं ने एक दिन तो रात तीन बजे श्रमिकों को पानी पिलाने के लिए दूर खड़े टैंकर को रस्सी के सहारे बाइक से खींचकर चौक तक ले आया और प्यासे श्रमिकों को पानी पिलाया।
कक्षा 12वीं की छात्रा सोनी चौहान को भी सम्मानित किया गया।  सोनी पिछले कई दिनों से अपनी साइकिल लेकर टाटीबंध चौक पहुंचती है वह यहां आने वाले श्रमिकों के बैग एक जगह से दूसरी जगह पर अपनी साइकिल पर लाद कर ले जाती है। गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से इन युवाओं को प्रोत्साहन के तौर पर सम्मान राशि भी दी गई। वायएमएस यूथ फाउंडेशन के महेंद्र सिंह होरा, सुरेश छाबड़ा, बॉबी सिंह होरा, अशोक श्रीवास्तव, डॉ युसुफ मेमन की टीम लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। गुरुद्वारा के पदाधिकारी गुरदीप सिंह गरचा (प्रधान गुरुद्वारा कमेटी टाटीबंध), महेंद्र सिंह खालसा (पूर्व प्रधान), करमजीत सिंह (पूर्व प्रधान), बलजिंदर सिंह ज्ञानी, सुरिंदर सिंह ( प्रधान गुरु आसरा सिख सेवा समिति), कुलदीप सिंह जोद्दा (प्रधान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हीरापुर) से मुलाकात की एवं क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए राशन के पैकेट भी दिए। यह पैकेट खासकर उस वर्ग के लोगों को दिए जाएंगे जो इस वक्त मुसीबत में तो है लेकिन किसी भी तरह से मदद मांगने में झिझकते हैं। टाटीबंध से लगी बस्ती में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके सामने आर्थिक संकट है, लेकिन वह मदद लेने से कतराते हैं, उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी। उक्त जानकारी सीए सिद्धार्थ पारेख ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *