कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रबंधन में छत्तीसगढ़ टाॅप-10 में

रायपुर
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के प्रबंधन में छत्तीसगढ़ देश के टाॅप 10 राज्यों में है. सरकार का दावा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और निर्देशन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं. भारत सरकार के केबिनेट सचिव राजीव गौबा द्वारा रविवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के साथ समीक्षा की गई. इसमें देश के 730 जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल थे.

प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण तथा रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में अभी तक 1590 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 10 केश पाॅजिटिव पाए गए हैं. इसमें 7 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपेंट (पीपीई) किट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

केबिनेट सचिव द्वारा लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन किए जाने की आवश्यकता बतायी गई और यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. तबलीगी जमात मरकज निजामुद्दीन दिल्ली से भारत के विभिन्न राज्यों और जिलों में गए तबलीगी जमात के व्यक्तियों पर ध्यान देने पर जोर दिया गया. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं इलाज के लिए अधिक से अधिक संख्या में डेडीकेटेड हाॅस्पिटल/यूनिट बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. क्वारंटिन की सुविधा बढ़ाने तथा सोशल डिस्टेसिंग पर भी जोर दिया गया.

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट-2005 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देश का पालन करने के निर्देश दिए गए. केबिनेट सचिव द्वारा इस महामारी के नियंत्रण हेतु 15 दिन  और अच्छे से कार्य किए जाने की आश्यकता बतायी गई. कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए गए उपायों में छत्तीसगढ़ देश में टाॅप-10 में रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *