शैनन गेब्रियल ने बयान जारी कर रखा पक्ष, बताया ग्राउंड पर जो रूट के साथ क्या बात हुई थी

सेंट लूसिया 
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने जो रूट के साथ अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। दोनों खिलाड़ियों की तरफ से मामला खत्म होने की बात भी कह दी गई है। अब ग्रैबियल ने इस पूरे घटनाक्रम पर इतना अधिक विवाद होने पर आश्चर्य जताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह तनावपूर्ण क्षण में कही गई एक बात थी, लेकिन अब यह मामला खत्म हो गया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक बयान जारी कर अपनी तरप से घटनाक्रम रखा है। इस सार्वजनिक बयान में लिखा, 'सेंट लूसिया के मैदान पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं अपने दोस्तों, शुभचिंतकों और वेस्ट इंडीज क्रिकेट के सभी समर्थकों से क्षमाप्रार्थी हूं। मैं उस स्थिति को आप सबको बताना चाहता हूं जो उस वक्त वाकई हुआ था। यह मैदान पर एक तनावपूर्ण क्षण था। इंग्लैंड के कप्तान दबाव में बल्लेबाजी कर रहे थे और मुझे लगातार देख रहे थे। मैं इससे इनकार नहीं कर रहा कि यह उनकी रणनीति भी हो सकती है।'

ग्रैबियल ने कहा कि इस स्थिति से निकलने के लिए मैंने उनसे कुछ बात की, जिसका अलग ही अर्थ लिया गया। शैनन ने कहा कि मैं किसी भी इंसान की पहचान के आधार पर कोई भेदभाव या अपमान का रवैया रखने में यकीन नहीं करता हूं। उन्होंने लिखा, 'मैं तनाव में था और मैंने उनसे सवाल किया कि आप इतना मुस्कुरा क्यों रहे हैं? क्या आपको लड़कों में रुचि है।' बता दें कि ग्रैबियल के इसी सवाल के जवाब में जो रूट ने कहा था कि गे या समलैंगिक होने में कोई बुराई नहीं है और इसे अपमान के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। हालांकि, अपने बयान में ग्रैबियल ने लिखा है कि उन्होंने भी इस पर कहा था कि समलैंगिक होने में बुराई नहीं है, लेकिन आप हंसना बंद करें। हालांकि, इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह रूट से और इंग्लिश टीम से माफी मांग चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *