औद्योगिक घराने ने की चीफ जस्टिस रंजन को यौन शोषण में फंसाने की कोशिश?

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर यौन शोषण के आरोपों संबंधी मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। सीजेआई का पक्ष रखनेवाले वकील उत्सव बैंस ने कहा कि चीफ जस्टिस को इस मामले में फंसाया जा रहा और उन्होंने कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में दस्तावेज पेश किए हैं। बेंच ने आईबी डायरेक्टर, सीबीआई प्रमुख और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को तलब किया है। मामले की सुनवाई आज ही 3 बजे से होगी। कोर्ट ने सीजेआई के वकील को भी सुरक्षा देने का निर्देश दिया।  सुबह करीब 11.15 बजे मामले की सुनवाई शुरू हुई और सीजेआई के वकील उत्सव बैंस ने कहा कि इस मामले में चीफ जस्टिस की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है। इस पर बेंच ने पूछा कि आपको क्या कहना है। जवाब में सीजेआई के वकील ने कहा कि मैंने सीलबंद लिफाफे में मटीरियल दिए हैं उसमें सीसीटीवी फुटेज है जो कहानी बयान करती है। वकील बैंस ने दावा किया कि एक औद्योगिक घराना चीफ जस्टिस को फंसाने के लिए इस साजिश के पीछे है। स्पेशल बेंच ने दस्तावेज देखने के बाद अटॉर्नी जनरल से कहा कि क्या आप किसी जिम्मेदार जांच अधिकारी को मेरे चैम्बर में बुलाएंगे। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर अभी दिल्ली से बाहर हैं। जॉइंट डायरेक्टर आ जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए इन हाउस पैनल जांच करेगा, लेकिन न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए की जा रही बड़ी साजिश की भी जांच होनी चाहिए। इसके लिए एसआईटी बना कर मामले की छानबीन हो। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर, सीबीआई प्रमुख और आईबी डायरेक्टर को आज ही पेश होने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *