शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 995 अंक उछला और निफ्टी 11542 के स्तर पर खुला

नई दिल्ली
 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घरेलू कंपनियों पर लगने वाले कॉरपोरेट टैक्स में छूट की घोषणा से भारतीय शेयर बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिल रही है। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 995 अंक यानी 2.18 फीसदी बढ़कर 39,009.88 पर और निफ्टी 275.40 अंक यानी 2.44 फीसदी चढ़कर 11,549.60 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.92 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 2.64 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.95 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 900 अंक बढ़कर 29880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.07 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.82 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में बढ़त का कारण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कॉरपोरेट कर की दरों में कटौती की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रतिभूति की बिक्री से होने वाले पूंजीगत लाभ पर बढ़ा हुआ अधिभार लागू नहीं होगा। इससे बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने शुक्रवार को 1,921 अंक की लंबी छलांग लगाई। यह एक दशक से अधिक में किसी कारोबारी दिन में सेंसेक्स की सबसे ऊंची बढ़त है। इसके अलावा जीएसटी परिषद ने होटल शुल्क तथा कुछ सामान पर भी कर की दरें घटाने की घोषणा की है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
ट्रेड वार्ता फिर अटकने के चलते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। Dow में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते Dow 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है। एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई आज बंद है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 157.50 अंक यानि 1.4 फीसदी की मजबूती के साथ 11,497.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 119.79 अंक यानी 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,315.88 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *