शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों टूटे

नई दिल्ली
सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE) 8.98 अंक (0.02%) मजबूत होकर 39,131.94 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी (NSE) ने 18.65 अंक (0.16%) टूटकर 11,681 पर कारोबार की शुरुआत की।

बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स पर 8 कंपनियों के शेयरों में लिवाली जबकि 23 शेयरों में बिकवाली चल रही थी। वहीं निफ्टी पर 14 कंपनियों के शेयर हरे रंग जबकि 25 शेयर्स लाल रंग के निशआन के साथ कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी पर ओएनजीसी (1.5 फीसदी), पावरग्रिड (1.11 फीसदी), इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (0.85 फीसदी), आयशर मोटर्स (0.73 फीसदी) और एंड ऐंड टी (0.63 फीसदी) के शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (2.01 फीसदी), टाटा स्टील (1.66 फीसदी), यूपीएल (1.02 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.00 फीसदी) और इन्फ्राटेल (0.92 फीसदी) के शेयरों में बाजार खुलने के साथ गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स पर जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें ओएनजीसी (1.42 फीसदी), पावरग्रिड (1.26 फीसदी), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (0.87 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (0.80 फीसदी), एनटीपीसी (0.37 फीसदी), बजाज ऑटो (0.20 फीसदी), ऐक्सिस बैंक (0.18 फीसदी), भारती एयरटेल (0.15 फीसदी), यस बैंक (0.09 फीसदी) और एल ऐंड टी (0.08 फीसदी) शामिल हैं।
वहीं एचसीएल टेक (1.38 फीसदी), टाटा स्टील (1.04 फीसदी), एशियन पेंट (0.95 फीसदी), टीसीएस (0.93 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.93 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (0.90 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलिवर (0.85 फीसदी), सनफार्मा (0.80 फीसदी) के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक बात करें तो सेंसेक्स 103.40 अंक (0.26 प्रतिशत) टूटकर 39,019.56 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी पर इस समय तक 28.05 अंकों (0.24 फीसदी) की गिरावट के साथ 11,671.60 पर कारोबार किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *