शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 35975 और निफ्टी 10775 पर खुला

मुंबई
आज की कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 58.90  अंक  यानि 0.16%  प्रतिशत गिरकर 35,975.21  पर और निफ्टी 18.30  अंक  यानि 0.17%  प्रतिशत  गिरकर 10,775.35 पर  खुला। बाजार में आज लगातार पाचवें कारोबारी सत्र में भी गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 120 अंक टूटकर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे बैंक, वाहन, धातु तथा औषधि कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।  कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली से बाजार धारणा पर असर पड़ा।      सकारात्मक वृहत आॢथक आंकड़ों के साथ बीएसई सेंसेक्स शुरू में बढ़त के साथ 36,279.63 अंक पर खुला और एक समय 36,375.80 अंक तक चला गया। हालांकि बाद में अंतिम समय में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी और यह 35,962.79 अंक तक आ गया।   अंत में यह 119.51 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,034.11 अंक पर बंद हुआ।   कुल मिलाकर पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 840 अंक लुढ़क चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *