शुरुआत में जिम्मेदार नहीं था, लेकिन अब अपने खेल को बखूबी समझता हूं: अय्यर

कटक 
भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शनिवार को कहा कि अपने करियर की शुरूआत में वह इतने जिम्मेदार नहीं थे लेकिन अब अपने खेल को बखूबी समझते हैं । लंबे समय से भारतीय टीम की समस्या रहे बल्लेबाजी के चौथे नंबर पर अय्यर अपनी दावेदारी पुख्ता करते जा रहे हैं।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने पहले दो वनडे में अर्धशतक जमाए। उन्होंने तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘यह परिपक्वता और जिम्मेदारी से आता है। प्रथम श्रेणी करियर के दौर में मैं आक्रामक था और कभी जिम्मेदारी नहीं लेता था।’ 
उन्होंने कहा, ‘बाद में मुझे लगा कि उच्चतम स्तर पर खेलने के बाद परिपक्वता जरूरी है। मैं स्ट्रोक्स भी लगा सकता हूं और एक रन भी ले सकता हूं । मैं अपने खेल को बखूबी समझता हूं और उसके अनुसार खेलता हूं।’ 

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। विंडीज ने चेन्नै में मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी वहीं भारत ने विशाखापत्तनम में जीत हासिल कर बराबरी की थी। सीरीज का फाइनल और आखिरी मैच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *