24 रन पर ALL OUT हो गई ये टीम, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

स्कॉटलैंड         
क्रिकेट के आंकड़ों में रुचि रखने वालों के लिए बड़ी खबर ओमान से आई है. मंगलवार को मेजबान ओमान की टीम अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (Al Amerat Cricket Ground) में स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 ओवरों के मुकाबले में महज 24 रनों पर ढेर हो गई.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई ओमान की टीम 17.1 ओवरों में सिर्फ 24 रनों पर सिमट गई. खवार अली (15) एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो दोहरे अंकों में जा पाए. इस दौरान 6 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए. स्कॉटलैंड की ओर से एड्रियन नेल और आर. स्मिथ ने सर्वाधिक 4-4 विकेट निकाले.
 
लिस्ट क्रिकेट की बात करें, तो यह चौथा न्यूनतम स्कोर है. सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज अंडर-19 के नाम है, जो 2007 में बारबाडोस के खिलाफ 18 रनों पर ढेर हो गई थी.

 न्यूनतम स्कोर

18- वेस्टइंडीज U19 vs बारबाडोस, 2007

19- सार्केन्स एससी vs कोल्ट्स सीसी, 2012

23- मिडिलसेक्स vs यॉर्कशायर, 1974

24- ओमान vs स्कॉटलैंड, 2019

लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. वैसे अंतरराष्ट्रीय मैच भी लिस्ट-ए के अंतर्गत आते हैं, जिनमें खेल रही टीम को वनडे इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त नहीं है. लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवर तक की एक पारी होती है. ओमान ने अब तक कोई वनडे इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है, जबकि स्कॉटलैंड को वनडे इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त है और वह मौजूदा वनडे आईसीसी रैंकिंग में 13वें स्थान पर है.

स्कॉटलैंड की टीम ने 280 गेंदें शेष रहते 3.2 ओवरों में 26 रन बनाकर 10 विकेट से यह मैच जीत लिया. लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते जीत का रिकॉर्ड कोल्ट क्रिकेट क्लब ने दिसंबर 2012 में बनाया था, जब उसने कोलंबो में सार्केन्स एससी को 19 रनों पर आउट कर 286 गेंदें शेष रहते 2.2 ओवरों में 20 रन बनाकर जीत हासिल की थी.

वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम रनों पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे टीम के नाम है. वह 2004 में हरारे में श्रीलंका के खिलाफ 35 रनों पर सिमट गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *