शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंक से अधिक की बढ़त; इन्फोसिस के शेयर पांच प्रतिशत चढ़े

मुंबई
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनी के शेयरों में भारी उछाल के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में एक समय में बीएसई सेंसेक्स में 250 अंक से अधिक की बढ़त देखी गयी।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आधे घंटे के कारोबार के बाद सुबह 9:30 बजे 164.84 अंक यानी 0.43 की बढ़त के साथ 38,901.07 अंक के स्तर पर था। वहीं एनएसई का निफ्टी 46.95 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 11,599.45 अंक पर बंद हुआ।सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के जून तिमाही के परिणाम उम्मीदों से बेहतर रहने के कारण सोमवार को कंपनी के शेयरों में पांच प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली।

कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम जारी किये थे, जिसमें कंपनी ने शुद्ध लाभ में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की थी।

इसी तरह येस बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, मंिहद्रा एंड मंिहद्रा और बजाज आॅटो के शेयर भी 3.88 प्रतिशत तक चढ़ गए।वहीं, एलएंडटी, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और पावरग्रिड के शेयरों में 1.10 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

कारोबारियों ने कहा कि इन्फोसिस शेयरों में उछाल के साथ ही सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भी निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली। बाजार आज जारी किये जाने वाले थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) की भी प्रतीक्षा कर रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 86.88 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,736.23 अंक और निफ्टी 30.40 अंक या 0.26 फीसदी टूटकर 11,552.50 अंक पर बंद हुआ था।

वहीं शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के मुताबिक शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 850.11 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 940.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स, हांग सेंग, निक्की और कोस्पी में शुरुआती सत्र में बढ़त देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *