शीला दीक्षित के निधन पर बोलीं सोनिया गांधी, ‘मेरी बड़ी बहन और दोस्त थीं’

नई दिल्ली 
दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए आज भी कई दिग्गज जुटे। कांग्रेस मुख्यालय पर शीला के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे। सोनिया ने शीला के साथ राजनीतिक संबंधों से अलग अपने आत्मीय रिश्तों का जिक्र किया। सोनिया ने कहा कि शीला दीक्षित उनके लिए सिर्फ कांग्रेस नेता भर नहीं बल्कि दोस्त और बहन जैसी थीं। 

सोनिया ने बताया बड़ी बहन और दोस्त 
शीला के साथ आत्मीय संबंधों को याद करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, 'वह मेरे लिए बहुत बड़ा सपॉर्ट थीं। मेरे लिए तो वह बड़ी बहन और मित्र की तरह थीं। यह कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ा धक्का है। मैं और कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें हमेशा याद करेंगे। कई चीजें राजनीति से उठकर होती हैं और मुझे लगता है कि कई अर्थों में वह महान नेता थीं। दिल्ली उन्हें कभी नहीं भूल पाएगी।' सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर के दर्शन किए। गांधी परिवार के साथ शीला के रिश्ते हमेशा बहुत गर्मजोशी से भरे रहे। राजीव गांधी ने अपनी कैबिनेट में शीला का मंत्री बनाया था तो सोनिया ने उन्हें दिल्ली की कमान सौंपी। शनिवार को प्रियंका गांधी ने भी कहा था कि शीला जी मुझे बहुत प्यार करती थीं। जब भी मिलती थीं बहुत प्यार से गले लगाती थीं। प्रियंका ने आज कांग्रेस दफ्तर जाकर भी श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी। राहुल ने कहा कि वह शीला के साथ अपनी पर्सनल बातें भी शेयर करते थे। 

आडवाणी-सुषमा ने भी दी श्रद्धांजलि 
शीला दीक्षित के अंतिम दर्शन करने के लिए आज उनके आवास पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज पहुंचे। दोनों ही नेताओं ने फूल चढ़ाकर दिल्ली की पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी। स्वराज ने शीला को याद करते हुए कहा था कि हम अलग दल में थे। इसके बावजूद शीला जी मेरी अच्छी मित्र थीं। 

राष्ट्रपति, पीएम, सीएम सबने दी श्रद्धांजलि 
शनिवार को शीला दीक्षित के निधन की खबर के साथ ही श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी शीला दीक्षित के बहन के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा भी कई बड़ी हस्तियों ने दिल्ली की पूर्व सीएम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *